यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) के क्वालिफायर-2 मुकाबले में शारजाह वॉरियरर्ज को डेजर्ट वाइपर्स ने एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से 20 रहते हराकर फाइनल में जगह बनाई. शारजाह की टीम ने पहले खेलते हुए जेसन रॉय की 73 रनों की दमदार पारी से 162 रन बनाए. इसके जवाब में डेजर्ट के लिए एलेक्स हेल्स (47) और मैक्स होल्डन (48) ने ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 16.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करके सात विकेट से जीत दर्ज की. अब आईएल टी20 का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच नौ फरवरी को खेला जाएगा.
शारजाह वॉरियरर्ज ने बनाए 162 रन
शारजाह के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी शारजाह वॉरियरर्ज की शुरुआत खराब रही और 19 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. नंबर-तीन पर बैटिंग करने वाले जेसन रॉय ने 56 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 73 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा बाकी अन्य बैटर कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे शारजाह की टीम ने सात विकेट पर 162 रन बनाए और डेजर्ट की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट डेविड पायने, नाथन सोव्टर और खुज़िमा तनवीर ने झटके.
डेजर्ट वाइपर्स की धमाकेदार जीत
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स के लिए उसके सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 29 गेंद में नौ चौके से पहले 47 रन की पारी खेली. जबकि नंबर-तीन पर आने वाले मैक्स होल्डन ने 34 गेंद में पांच चौके से 48 रन बनाए. इन दोनों की पारी से मैच हल्का हो चला था और कप्तान सैम करन ने अंत में 15 गेंद में तीन चौके व दो छक्के से 34 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे डेजर्ट की टीम ने 16.4 ओवेरों में तीन विकेट पर 165 रन बनाकर फाइनल में जगह बना ली.
ये भी पढ़ें :-