भारत के पूर्व ऑल राउंडर और टीम इंडिया (Team India) के कोच रह चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) शुक्रवार को मस्तमौला अंदाज में नजर आए और उन्होंने ट्विटर पर फैंस के संग सवाल जवाब करना सही समझा. इस तरह शास्त्री फैंस के सभी सवालों का बेबाकी से पूरे क्रिकेट शास्त्र को खंगाल कर जवाब दे रहे थे. तभी एक फैंन ने इन सवालों के बीच दो घंटे मेहनत करके उनके लिए स्केच बनाकर ट्वीटर पर अपलोड किया. फैंस ने सोचा कि शास्त्री उनकी कलाकारी को देखकर खुश होंगे लेकिन बेबाकी के लिए फेमस शास्त्री ने जैसे ही इसे देखा, उन्हने तुरंत जवाब दिया कि प्लीज मिटा दे यार. इसके बाद देखते ही देखते ये किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो चला.
कमेंट्री में वापस आए शास्त्री
गौरतलब है कि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के साथ चार साल तक हेड कोच का कार्यभार संभाला. हालांकि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री ने अपना पद त्याग दिया था. जिसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया. ऐसे में शास्त्री इन दिनों दोबारा अपने पुराने प्रोफेशन कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं और आईपीएल 2022 में उनकी आवाज का जलवा जारी है.
बता दें कि शास्त्री ने साल 2017 में टीम इंडिया की बागडोर अपने हाथ में संभाली थी और साल 2021 तक उन्होंने कई खिलाड़ियों को निखारा. शास्त्री के कार्यकाल में ही टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के पास जांबाज तेज गेंदबाजों की सेना तैयार हुई. जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में एक नहीं बल्कि दो बार धूल चटाई. इसमें पहली बार कोहली की कप्तानी में तो दूसरी बार रहाणे की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की. हालांकि शास्त्री की कोचिंग में भारत भलें ही आईसीसी ट्रॉफी न जीत सका हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पहली बार हराने पर मिलने वाली ख़ुशी को शास्त्री ने पहले ही एक इंटरव्यू में 1983 वर्ल्ड कप जैसी जीत बता डाला थाथा.