ICC की सर्वश्रेष्ठ 2021 टी20 टीम में बाबर आजम सहित छाए पाकिस्तानी खिलाड़ी तो भारतीयों का डिब्बा रहा गोल

ICC की सर्वश्रेष्ठ 2021 टी20 टीम में बाबर आजम सहित छाए पाकिस्तानी खिलाड़ी तो भारतीयों का डिब्बा रहा गोल

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी टी20 टीम का ऐलान किया है.‌ इस टीम में आईसीसी ने एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी है. जिसमें विश्व में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली या फिर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा या धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किसी को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है. आईसीसी ने 2021 की टी20 टीम के कप्तान के रूप में पाकिस्तान के बाबर आजम को चुना है. इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने अच्छा प्रदर्शन किया था.  टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था. जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से धुल चटाकर बाहर कर दिया था.

भारतीय टीम का प्रदर्शन 2021 टी 20 विश्व कप में काफी खराब रहा था, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी. वही पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान के कप्तान बाबर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. 2021 में बाबर आजम ने 29 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 37.56 की औसत से 939 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे.