IND A vs AUS A: जोश फिलिप के धांसू शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ठोके 532 रन, भारत 1 विकेट खोकर अभी भी 416 रन पीछे

IND A vs 	AUS A: जोश फिलिप के धांसू शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ठोके 532 रन, भारत 1 विकेट खोकर अभी भी 416 रन पीछे
इंडिया ए के खिलाफ जोश फिलिप

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ए ने 532 रन बनाए

इंडिया ए ने जवाब में 116 रन बना लिए हैं

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए बीच पहले अनऑफिशियल टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बैटिंग करते हुए 532 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6 विकेट गंवाए और पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में भारत ने 1 विकेट गंवा 116 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन ने 44 रन ठोके. लेकिन अंत में लियाम स्कॉट ने उन्हें आउट कर दिया. ऐसे में फिलहाल क्रीज पर एन जगदीशन और साई सुदर्शन हैं. दोनों 50 और 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया अभी भी 416 रन से पीछे हैं.

दूसरे छोर से उन्हें बार्टलेट का साथ मिला. ऑलराउंडर ने 24 गेंदों पर 39 रन टोके. इस तरह दोनों ने छठे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 118 रन की साझेदारी की. भारत की ओर से जो एक सफलता मिला वो हर ब्रार ने दिलाई जब उन्होंने 81 रन पर खेल रहे स्कॉट को पवेलियन भेज दिया. अय्यर ने उनका कैच लिया.

भारतीय टीम की ओर से ईश्वरन और जगदीशन ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की. ऐसे में तीसरे दिन अब पूरा दारोमदार एन जगदीशन और साई सुदर्शन पर होगा.

Asia cup 2025: पाकिस्तान- यूएई मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे रेफरी, ICC के सामने फिर हारा PCB