टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा फ्लॉप रहे. दोनों फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 84 ओवरों में 9 विकेट गंवा 350 रन बना लिए हैं. टीम की ओर से जैक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 88 रन ठोके. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो सिराज ने 13 ओवरों में 73 रन लुटाए और सैम कोंस्टस का विकेट लिया. कोंस्टस ने 91 गेंदों पर 49 रन ठोके. वहीं दूसरी ओर कृष्णा ने 14 ओवरों में 1 विकेट लेकर कुल 63 रन लुटाए.
सुथार ने सबसे पहले ओलिवर पीक को आउट किया और फिर कूपर कॉनोली को डक पर आउट कर दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद उन्होंने जोश फिलिपी को आउट किया जन्होंने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए और फिर अगले दो विकेट उन्होंने विल सदरलैंड और कोरी रॉकियोली का विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से नाथन मैक्स्विनी ने कमाल की बैटिंग की और दूसरे विकेट के लिए 86 रन ठोके. उन्होंने सैम कोंस्टस के साथ मिलकर ये अहम साझेदारी निभाई. इसके बाद उन्होंने 5वें विकेट के लिए जैक एडवर्ड्स के साथ मिलकर 52 रन की साझेदारी की. दोनों की बैटिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 200 के पार का स्कोर बनाया. एडवर्ड्स हालांकि रन बनाते रहे और उन्होंने 78 गेंदों पर 88 रन ठोके. अपनी पारी में इस बैटर ने 11 चौके और एक छक्का लगाया. फाइनल सेशन में लेकिन वो आउट हो गए.
भारत की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 1, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1, गुरनूर ब्रार ने 2 और मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.