IND A vs SA A : कोटियन-सुथार की फिरकी से इंडिया ने साउथ अफ्रीका को बड़े टोटल से रोका, ऋषभ पंत की टीम ने कसा शिकंजा

IND A vs SA A : कोटियन-सुथार की फिरकी से इंडिया ने साउथ अफ्रीका को बड़े टोटल से रोका, ऋषभ पंत की टीम ने कसा शिकंजा
इंडिया ए की टीम के साथ ऋषभ पंत

Story Highlights:

IND A vs SA A : साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर बनाए 399 रन

IND A vs SA A : मानव सुथार और कोटियन ने मिलकर झटके 6 विकेट

साउथ अफ्रीका की प्रमुख टीम के भारत दौरे पर आने से पहले उनकी ए टीम ने ऋषभ पंत के सामने मोर्चा संभाला. बेंगलुरू स्थिर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साउथ अफ्रीका की ए टीम का पहले चार दिवसीय अनऑफिशियल फर्स्ट क्लास मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इंडिया ए से सामना जारी है. पहले मैच के पहले दिन एक समय एक विकेट पर 138 रन बनाने वाई साउथ अफ्रीका की ए टीम बड़े टोटल की तरफ जाती नजर आ रही थी. लेकिन बाद में स्पिनर तनुष कोटियान (4 विकेट) और मानव सुथार (2 विकेट) ने कहर बरपाकर पहले दिन साउथ अफ्रीका ए टीम के नौ विकेट 299 पर गिरा दिए और इसके साथ ही पहले दिन का खेल समाप्त हो गया.

तनुष कोटियन और मानव सुथार का कहर

साउथ अफ्रीका के लिए तीन बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी लेकिन तनुष कोटियन और मानव सुथार की फिरकी के चलते कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका. जिससे उनकी टीम साउथ अफ्रीका भी बड़े टोटल की तरफ नहीं जा सकी. साउथ अफ्रीका ने दिन के अंत तक 9 विकेट पर 85.2 ओवर में 299 रन बना लिए थे. भारत के लिए कोटियन ने 4 विकेट तो दो विकेट मानव सुथार ने झटके. जबकि एक-एक विकेट खलील अहमद, अंशुल कंबोज, और गुरनूर बरार ने चटकाया. अब पंत की कप्तानी वाली इंडिया ए बल्ले से विशाल टोटल बनाकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेलना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

'संजू सैमसन को 11 नंबर पर भेजो', टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर बरसे श्रीकांत

राहुल द्रविड़ ने खोला राज, इस भारतीय खिलाड़ी ने बदली T20 क्रिकेट की दिशा