IND vs ENG: भारत की शानदार शुरुआत के बाद एकांश-थॉमस ने कराई इंग्‍लैंड की वापसी, 90 रन की पार्टनरशिप कर 229/7 तक पहुंचाया स्‍कोर

IND vs ENG: भारत की शानदार शुरुआत के बाद एकांश-थॉमस ने कराई इंग्‍लैंड की वापसी, 90 रन की पार्टनरशिप कर 229/7 तक पहुंचाया स्‍कोर
एकांश सिंह

Story Highlights:

भारत ने इंग्‍लैंड को 46 रन पर ही चार झटके दे दिए थे.

इंग्‍लैंड के दोनों ओपनर्स खाता नहीं खोल पाए.

कप्‍तान थॉमस रेव और एकांश सिंह ने मिलकर भारत अंडर 19 टीम के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की अंडर 19 टीम की वापसी करा दी है और पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने सात विकेट पर 229 बना लिए हैं. पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और पहले बैटिंग करते हुए इंग्‍लैंड ने अपने शुरुआती चार विकेट 46 रन के भीतर ही गंवा दिए थे, मगर इसके बाद थॉमस और एकांश ने करीब 9 0 रन की पार्टनरशिप की और टीम को बचाया. एकांश 66 रन पर नॉटआउट हैं, जबकि थॉमस ने 59 रन बनाए.

थॉमस और एकांश के बीच 90 रन की पार्टनरशिप

इंग्‍लैंड की लड़खड़ाती पारी को बेन मेयस ने संभालने की कोशिश की. उन्‍होंने कप्‍तान थॉमस के साथ मिलकर पारी को 80 रन पर पहुंचाया, मगर अंबरिश ने उनकी पारी को 31 रन पर खत्‍म करके इंग्‍लैंड को 5वां झटका दिया. इसके बाद थॉमस और एकांश सिंह ने मिलकर स्‍कोर को 170 रन तक पहुंचार पारी को संभाला. नमन पुष्पक ने थॉमस को म्‍हात्रे के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद एकांश को राल्फी अल्बर्ट का साथ मिला और उन्‍होंने टीम का स्‍कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया.  नमन पुष्पक ने अल्‍बर्ट को 16 रन पर आउट किया. स्‍टंप होने तक एकांश और जेम्‍स मिंटो क्रीज पर टिके रहे. मिंटो 18 रन पर नाबाद हैं. भारत के लिए आदित्‍य रावत, अंबरिश और पुष्‍पक तीनों ने दो- दो विकेट लिए, जबकि पटेल को एक सफलता मिली.

WCL 2025 फाइनल में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने आ गए तो क्या मुकाबला होगा, सामने आई अंदरुनी कहानी