भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी. सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले नजमुल हुसैन शांतो की टीम शुक्रवार की नमाज के लिए ग्वालियर के मस्जिद नहीं गई, जबकि ग्वालियर की पुलिस ने उनके लिए मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. बांग्लादेश की टीम ने मस्जिद की बजाय होटल में ही नमाज पढ़ी. शनिवार को ग्वालियर जोन के इंस्पेक्टर जनरल अरविंद सक्सेना ने पीटीआई को इसकी जानकारी दी.
IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम ने होटल में पढ़ी नमाज, ग्वालियर पुलिस ने कहा- मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, मगर...
ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टी20 मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.

किरण सिंह
अपडेट:

बांग्लादेश के हेड कोच के साथ नजमुल हुसैन शांतो