'ये मेरे पुनर्जन्म जैसा है', तीन साल बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनने पर इमोशनल हुए वरुण चक्रवर्ती, सालों बाद कही दिल में दबी बात

'ये मेरे पुनर्जन्म जैसा है', तीन साल बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनने पर इमोशनल हुए वरुण चक्रवर्ती, सालों बाद कही दिल में दबी बात
ग्‍वालियर टी20 मैच में बॉलिंग करते वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

वरुण वक्रवर्ती ने तीन साल बाद की भारतीय टीम में वापसी

अपने कमबैक मैच में चक्रवर्ती ने लिए तीन विकेट

बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच से तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का कहना है कि उनकी वापसी 'पुनर्जन्म' जैसी है. उन्‍होंने अपनी वापसी को इमोशनल पल बताया. उन्‍होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान मदद के लिए भारत के स्‍टार स्पिनर आर अश्विन को भी शुक्रिया कहा. 

भारत ने चक्रवर्ती की कमाल की गेंदबाजी के दम पर बांग्‍लादेश के दिए 128 रन के टारगेट को 49 बॉल पहले तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. चक्रवर्ती ने 31 रन पर तीन विकेट लिए थे. इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव  की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. चक्रवर्ती ने तौहीद हृदोय, जाकिर अली और रिशाद हुसैन का शिकार किया. 

चक्रवर्ती ने जियो सिनेमा से अपने कमबैक पर बात करते हुए कहा- 

तीन साल के लंबे इंतजार के बाद ये मेरे लिए इमोशनल था. टीम में वापस आकर अच्छा लग रहा है. ये मुझे पुनर्जन्म जैसा लग रहा है. मैं बस प्रोसेज पर टिके रहना चाहता हूं. यही मैं आईपीएल में भी अपनाता रहा हूं.

अपना 7वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चक्रवर्ती का कहना कि वो सिर्फ इस पल का आनंद लेना चाहते हैं और आगे के बारे में ज्‍यादा नहीं सोचना चाहते. उन्‍होंने कहा-  

मैं जो है, उससे आगे नहीं जाना चाहता और सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता हूं. इसलिए मैं ज्‍यादा सोचना या ज्‍यादा कुछ व्यक्त नहीं करना चाहता. आईपीएल के बाद मैंने कुछ टूर्नामेंट खेले और उनमें से एक तमिलनाडु प्रीमियर लीग था. ये एक अच्छा टूर्नामेंट है और इसका स्तर भी काफी ऊंचा है. 

चक्रवर्ती ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग पर बात करते आगे कहा- 

यह एक ऐसी जगह है, जहां मैं बहुत काम करता हूं. ऐश ( आर अश्विन) भाई के साथ भी. हमने चैंपियनशिप भी जीती. इससे मुझे आत्मविश्वास मिला. इस सीरीज के लिए ये मेरे लिए अच्छी तैयारी थी. 


तमिलनाडु  प्रीमियर लीग में चक्रवर्ती ने  10 मैचों में 17.5 की एवरेज से 12 विकेट लिए थे.