IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट मैच ड्रॉ, हमजा शेख ने शतक ठोक आयुष म्‍हात्रे की टीम को जीत से रोका, माइकल वॉन के बेटे ने लिए छह विकेट

IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट मैच ड्रॉ, हमजा शेख ने शतक  ठोक आयुष म्‍हात्रे की टीम को जीत से रोका, माइकल वॉन के बेटे ने लिए छह विकेट
आयुष म्‍हात्रे और हमजा शेख

Story Highlights:

भारत ने इंग्‍लैंड को 350 रन का टारगेट दिया था.

भारत ने इंग्‍लैंड को 350 रन का टारगेट दिया था.

भारत और इंग्‍लैंड की अंडर-19 टीम के बीच बेकेनहम के खेला गया पहला यूथ टेस्‍ट मैच ड्रॉ हो गया है. इंग्‍लैंड की अंडर-19 टीम के कप्‍तान हमजा शेख ने आखिरी पारी में शतक आयुष म्‍हात्रे की अगुआई वाली भारतीय अंडर 19 टीम को जीत से रोक दिया. भारत ने इंग्‍लैंड को 350 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में चौथे और आखिरी दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने सात विकेट पर 270 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया. भारतीय अटैक मेजबान को ऑलआउट नहीं कर पाए.

हमजा शेख का शतक

जवाब में उतरी इंग्‍लैंड की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और भारतीय अटैक ने 62 रन के स्‍कोर पर आर्ची वॉन, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ का शिकार करके इंग्‍लैंड को तीन झटके दे दिए, मगर इसके बाद कप्‍तान हमजा शेख ने बेन मेयस के साथ शतकीय साझेदारी करके स्‍कोर को 181 रन तक पहुंचा दिया. दोनों ने भारतीय अटैक को काफी परेशान कर दिया. बेन मेयस 51 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शेख ने थॉमस रयू के साथ पार्टनरशिप करके स्‍कोर को 243 रन तक पहुंचाया. भारतीय अटैक यहां तक विकेट के लिए जूझते रहे.

दिन का खेल भी खत्‍म होने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा था, तभी फील्‍डर्स ने शेख को रन आउट कर इंग्‍लैंड को 5वां झटका दिया. शेख 140 गेंदों में 112 रन बनाकर आउट हुए इसके अगले ही ओवर की पहली गेंद पर एकांश सिंह ने अपना विकेट गंवा दिया और फिर 258 रन के स्‍कोर पर थॉमय रयू के रूप में भारत ने इंग्‍लैंड को झटका दिया. स्‍टंप होने से पहले आखिरी तीन विकेट लेने के लिए भारतीय अटैक ने पूरा जोर लगाया, मगर राल्फी अल्बर्ट और जैक होम आखिर तक टिके रहे और मैच ड्रॉ करा दिया.

क्रिकेट वेस्ट इंडीज में 27 रन पर सिमटने के बाद उड़ी नीदें, लारा, लॉयड और रिचर्ड्स जैसे सूरमाओं की बुलाई इमरजेंसी मीटिंग