भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो एक साल से अधिक समय से एक्शन से बाहर हैं, उनकी वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.. गावस्कर ने कहा कि पंत को पूरी फिटनेस हासिल करने के बाद ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में बहाल किया जाना चाहिए.
बता दें कि 30 दिसंबर को एक्सीडेंट से पहले, पंत ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के लिए खेला था. पंत ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के बाद से 98 आईपीएल मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट के साथ 2838 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, इलाज करवाने के लिए लंदन पहुंचा स्टार क्रिकेटर