IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्‍ट का पहला दिन बारिश के कारण धुला, अब दूसरे दिन इतने ओवर का होगा खेल

IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्‍ट का पहला दिन बारिश के कारण धुला, अब दूसरे दिन इतने ओवर का होगा खेल
बेंगलुरु टैस्‍ट का पहला दिन बारिश के कारण

Highlights:

बेंगलुरु टेस्‍ट के पहले दिन टॉस तक नहीं हो पाया

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले सीरीज के ओपनिंग टेस्‍ट का पहला दिन बारिश के कारण बर्बाद हो गया. पहले दिन खराब मौसम के कारण टॉस तक नहीं हो पाया और पूरा दिन धुल गया. बेंगलुरु में सुबह से रुक रुककर बारिश हो रही है. दोपहर के वक्‍त कुछ देर के लिए बारिश थम भी गई थी, जिसके बाद कुछ ओवर खेल होने की उम्‍मीद नजर आ रही थी, मगर बारिश ने दोनों टीम और फैंस की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. 

पहला दिन धुलने के चलते अब दूसरे दिन का खेल 15 मिनट पहले शुरू होगा. पहले और दूसरे सेशन में 15 मिनट और जोड़ेंगे. दूसरे दिन 98 ओवर फेंके जाएंगे. हालांकि दूसरे दिन भी मौसम खेल के लिहाज से अच्‍छा नहीं है. दूसरे दिन की भारी बारिश की आशंका है. दूसरे दिन 40 फीसदी का पूर्वानुमान है. यानी दोनों टीम और फैंस को खेल के दूसरे दिन भी बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

बेंगलुरु टेस्‍ट के पांचों दिन बारिश का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि मैच के आखिरी दो दिन कम बारिश की आशंका है. बारिश के चलते दोनों टीमें बीते दिन प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई थी. दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन रद्द हो गया था. 

टीम इंडिया के लिए अहम सीरीज

भारतीय टीम के लिए न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज काफी अहम हैं. दरअसल रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 8 टेस्‍ट में से कम से कम चार मैच जीतने होंगे. अगर टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैच में जीत हासिल कर लेती है तो फिर उसके लिए आगे का सफर काफी आसान हो जाएगा. उसे इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में कम से कम एक मैच जीतना होगा.


टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

ट्रेवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

खबर अपडेट हो रही है...