आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइज अपनी रिटेंनशिप खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हुई है. फ्रेंचाइजियों के पास 31 अक्टूबर तक अपनी लिस्ट जारी करने का समय है. ऐसे में सभी टीमों में खलबली मची हुई है. रिटेंशन और रिलीज प्लेयर्स को लेकर फ्रेंचाइज के अंदर चर्चा चल रही है. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप तीन रिटेंशन को लेकर काफी चर्चा चल रही है. साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हैदराबाद के टॉप रिटेंशन हो सकते हैं.
क्रिकइंफो के अनुसार क्लासेन को हैदराबाद पहले रिटेन खिलाड़ी के तौर पर 23 करोड़ रुपये देगी. फ्रेंचाइज ने दो अन्य रिटेंशन को भी फाइनल कर लिया है. हैदराबाद के दूसरे रिटेंशन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस हैं, जो 2024 में कप्तान थे. उन्हें 18 करोड़ रुपये और तीसरे रिटेंशन के तौर पर भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा 14 करोड़ रुपये मिलेंगे. माना जा रहा है कि फ्रेंचाइज के जल्द ही ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन करने की संभावना है. अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 में हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने वाले कमिंस आईपीएल 2025 में भी इस पद पर बने रहेंगे.
क्लासेन का पिछले सीजन में प्रदर्शन
क्लासेन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 15 पारियों में 171.07 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे. वो हेड और अभिषेक के बाद हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी थे. अभिषेक ने 16 पारियों में 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. वहीं हेड ने 191.55 की स्ट्राइक रेट से 15 पारियों में 567 रन बनाए थे.
वहीं हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने वाले 21 साल के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने भी हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था. उन्होंने 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे. साथ ही तीन विकेट भी लिए थे.
ये भी पढ़ें-