न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम इंडिया पर शिकंजा कस दिया है. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 300 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है. भारत पर अब हार का खतर मंडरा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं. इसी के साथ न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 301 रन की हो गई है. इससे पहले न्यूजीलैंड के अटैक ने भारत की पहली पारी को 156 रन पर समेटकर पहली पारी में ही 103 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. टॉमत ब्लंडेल 30 रन और ग्लेन फिलिप्स 9 रन पर नॉट आउट हैं.
IND vs NZ: पुणे में अपने ही जाल में फंसी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने रोहित शर्मा की सेना पर कसा शिकंजा, 300 के पार पहुंची बढ़त
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं.

SportsTak
अपडेट:

वाशिंगटन सुंदर डेवॉन कॉनवे के विकेट का जश्न मनाते हुए