बेंगलुरु टेस्ट के बाद सभी की निगाहें पुणे की पिच पर जमी, जानिए 46 ऑलआउट वाली है या 500 पार होंगे!

बेंगलुरु टेस्ट के बाद सभी की निगाहें पुणे की पिच पर जमी, जानिए 46 ऑलआउट वाली है या 500 पार होंगे!
पिच को देखते रोहित शर्मा और गौतम गंभीर

Story Highlights:

बेंगलुरु टेस्‍ट में भारत की पहली पारी 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी

पुणे की पिच स्पिन फ्रेंडली है

भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच के लिए 24 अक्‍टूबर को पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में आमने सामने होगी. पहले टेस्‍ट में 8 विकेट से करारी हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर दूसरे टेस्‍ट में वापसी करने पर है. इतना ही सभी की निगाहें पुणे की पिच पर जम गई है. इसकी वजह 46 रन का स्‍कोर है.