भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए में अपने-अपने पहले मैच में आमने सामने है. दोनों के बीच इस टूर्नामेंट का चौथा मैच खेला जा रहा है. टॉस न्यूजीलैंड के पक्ष में रहा और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने पहले बैटिंग का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की कप्तान डिवाइन का कहना कि पिच में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. इसीलिए उन्होंने पहले बैटिंग चुनी.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मांधन, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया, एमिलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इजाबेल, जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहिरु, ईडन कार्सन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस के वक्त् कहा-
हम बस मैदान पर जाकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. सभी प्लेयर्स को खुद पर भरोसा है. ये सबसे अच्छी टीम है और इस फॉर्मेट में हमारी सबसे अच्छी टीम है. हमारे पास एक संतुलित टीम है. हमारे पास एक लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप भी है. ये सब कुछ मैदान पर जाकर इसका लुत्फ उठाने को लेकर है.
भारत और न्यूजीलैंड का वार्म अप में प्रदर्शन
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले अपने दोनों वार्मअप मैच शानदार अंदाज में जीतकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया था. जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने अपना एक वार्मअप मैच जीता था तो एक गंवाया था. टीम इंडिया ने अपने पहले वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज को 20 रन और दूसरे वार्म अप मैच में साउथ अफ्रीका को 28 रन से हराया था. भारत ने अपने दोनों मुकाबले पहले बैटिंग करते हुए जीते. वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने अपने पहले वार्म अप मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया था. जबकि दूसरे वार्म अप मैच में उसे इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.