IND vs NZ: मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं चुना गया? जानें वजह

IND vs NZ: मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं चुना गया? जानें वजह
मोहम्‍मद शमी भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए

Highlights:

मोहम्‍मद शमी भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए

मोहम्‍मद शमी वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद से ही मैदान से दूर हैं

न्‍यूजीलैंड की टीम तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आने वाली हैं. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 16 अक्‍टूबर से सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए बीते दिन बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टेस्‍ट टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए स्‍क्‍वॉड में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया. टीम में कुछ खास बदलाव किए गए. जहां जसप्रीत बुमराह को उपकप्‍तान नियुक्‍त किया गया. बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज का हिस्‍सा रहे यश दयाल को बाहर कर दिया गया. वहीं भारतीय स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को  टीम से बाहर रखा गया है. 

शमी पिछले साल नवंबर में खेले गए वनडे वर्ल्‍ड फाइनल के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं. वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वर्ल्‍ड कप के दौरान चोटिल होने के बाद उन्‍हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था. हालांकि वो चोट से उबर गए हैं, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज से बाहर रहने का मतलब है कि वो मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं.

शमी के टारगेट पर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी

शमी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में तो वापसी नहीं कर पाए, मगरअब उनके टारगेट पर बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी है. शमी को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के शुरुआती मैचों के लिए भी बंगाल टीम में जगह नहीं मिली. वो अभी तक पूरी तरह से मैच के लिए फिट नहीं हो पाए,

भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों ने शमी को रिकवरी और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए थोड़ा और समय दिया. टीम स्पिन पर काफी हद तक निर्भर है, जिसमें आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की रेस है. 


टेस्ट टीम इंडिया :-  रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज, आकाश दीप. 

ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.