भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम में खलबली मच गई है. मैच से ठीक पहले स्टार खिलाड़ी के सीरीज से बाहर होने के कारण टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला वनडे भारत ने 59 रन से जीता था. दोनों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
केर 27 अक्टूबर को अपने रिहैब की शुरुआत करने के लिए घर लौटेंगी. स्कैन के बाद उन्हें ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह लगेंगे.
केर की चोट पर कोच का बयान
न्यूजीलैंड के हेड कोच बेन सॉयर इस बात से निराश हैं कि केर इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगी. उन्होंने कहा-
हम मेली के लिए वाकई बहुत दुखी हैं. चोट हमेशा एक खिलाड़ी के लिए चुनौतीपूर्ण समय होती है और हम जानते हैं कि वो इन खेलों में नहीं खेल पाने से कितनी निराश है. हर कोई जानता है कि मेली इस टीम की कितनी अहम सदस्य हैं. इसलिए हम निश्चित रूप से उन्हें मिस करेंगे, लेकिन हम उनके जल्द ही रिकवर होने की कामना करते हैं.
व्हाइट फर्न्स ने केर के किसी रिप्लेसमेंट को टीम में शामिल नहीं किया है. उनका महिला बिग बैश लीग (WBBL) में भी उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. उन्हें सिडनी सिक्सर्स ने प्लेटिनम कैटेगरी में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें