हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से टकराएगी. दोनों के बीच मैच छह अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. टी20 में दोनों के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 15 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 12 मैच जीते तो पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते, मगर इसके बावजूद इस हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान से ज्यादा दबाव भारतीय टीम पर है. पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा ने इसके पीछे की टेंशन बढ़ाने वाली वजह बताई.
भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज उम्मीदों के मुताबिक नहीं कर पाई. भारत को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पाकिस्तान ने अपने ओपनिंग मैच में श्रीलंका पर जीत हासिल की, जिससे उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है.
अंजुम चोपड़ा का मानना है कि हाईवोल्टेज मैच में दबाव भारत पर होगा, मगर हरमनप्रीत कौर एंड टीम जानती है कि चीजों को कैसे घुमाया जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार-
हरमनप्रीत अकेले दबाव में नहीं हैं. एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत पहले भी ऐसी परिस्थितियों से गुजर चुकी हैं. मुझे नहीं लगता कि वो दबाव में होगी, मगर टीम के जिन खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है या पिछले मैच में खराब प्रदर्शन किया, वो दबाव महसूस कर रहे होंगे और सोच रहे होंगे कि वे कैसे स्थिति को बदल सकते हैं.
हर कोई अपने-अपने स्तर पर यही सोच रहा होगा कि वो कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और भारत को वापस कैसे पटरी पर ला सकते हैं. टीम में हर किसी को आक्रामक तरीके से खेलना होगा. अपने कौशल को निखारना होगा और पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए अपने बाकी बचे तीनों ग्रुप स्टेज के मैच को जीतना होगा.
अंजुम का कहना है कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में, खासकर मुश्किल ग्रुप में काफी दबाव होता है. उनका कहना है कि प्लेयर्स को सिर्फ खुद पर भरोसा रखना होगा और अपने कार्ड, प्लेयर्स का इस्तेमाल करना होगा. पूर्व भारतीय कप्तान को भरोसा है कि भारतीय टीम वापसी कर सकती है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार को भुलाने की जरूरत है. उनका कहना है कि दबाव भारत पर होगा, लेकिन यदि आप नॉकआउट में एंट्री करना चाहते हैं तो आपको चीजें अलग करने की जरूरत है.