IND vs PAK: पाकिस्‍तान ने टीम इंडिया को दी करारी शिकस्‍त, सिर्फ 30 गेंदों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया 120 रन का टारगेट

IND vs PAK: पाकिस्‍तान ने टीम इंडिया को दी करारी शिकस्‍त, सिर्फ 30 गेंदों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया 120 रन का टारगेट
रॉबिन उथप्‍पा

Highlights:

पाकिस्‍तान ने भारत को छह विकेट से हराया

पाकिस्‍तान ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह

टीम इंडिया को पाकिस्‍तान के हाथों हॉन्‍ग कॉन्‍ग सिक्‍सेस टूर्नामेंट के मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पाकिस्‍तान को 120  रन का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्‍तान टीम ने बिना विकेट खोए पांच ओवर यानी 30 गेंदों में ही हासिल कर लिया. इसी के साथ टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली है. आसिफ अली पाकिस्‍तान की जीत के हीरो रहे, जिन्‍होंने 14 गेंदों में नॉटआउट 55 रन बनाए.

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए. भरत चिपली ने भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 53 रन बनाए थे. उन्‍होंने 16 गेंदों में तूफानी पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्‍के लगाए. उनके कप्‍तान रॉबिन उथप्‍पा ने 8 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्‍के लगाकर 31 रन ठोके. उनके अलावा मनोज तिवारी ने 7 गेंदों में 17 रन बनाए. स्‍टार खिलाड़ी केदार जाधव पाकिस्‍तान के खिलाफ फ्लॉप रहे. उन्‍होंने ती गेंदों पर 8 रन बनाए. फहीम अशरफ ने दो ओवर में 50 रन देकर  दो विकेट लिए.

आसिफ का 14 गेंदों में तूफान

टीम इंडिया ने भरत और उथप्‍पा की शानदार पारी के दम पर निर्धारित ओवर में दो विकेट पर 119 रन बनाए. 120 रन के टारगेट के जवाब उतरी पाकिस्‍तानी टीम ने कमाल की शुरुआत की मोहम्मद अखलाक ने 12 गेंदों पर नॉटआउट 40 रन बनाए थे. उन्‍होंने आसिफ अली के साथ बड़ी पार्टनरशिप की. आसिफ ने 14 गेंदों में 55 रन ठोके. इस दौरान उन्‍होंने 2 चौके और 7 छक्‍के लगाए. हालांकि वो 14 गेंदों पर 55 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके मैदान से बाहर जाने के बाद मैदान पर फहीम अशरफ आए और उन्‍होंने पांच गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

फहीम ने अपनी तूफानी पारी में एक चौका और तीन छक्‍के लगाए. 14 गेंदों पर नॉटआउट 55 रन बनाने वाली आसिफ अली प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.  भारतीय गेंदबाज शाहबाज नदीम काफी महंगे साबित हुए. उन्‍होंने दो ओवर में 57 रन लुटा दिए. 

ये भी पढ़ें :-

England vs Nepal: नेपाल ने 26 गेंदों में इंग्‍लैंड को रौंदकर मचाया हाहाकार, कप्‍तान ने 12 गेंदों में फिफ्टी ठोक उड़ाया गरदा

IPL Retention: RCB में 21 करोड़ में रिटेन होने पर विराट कोहली का बड़ा बयान, बोले- एक बार...

IND vs AUS : गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने विराट कोहली वाली चाल को ठुकराया, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब ये काम नहीं करेगी टीम इंडिया