टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट के मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान टीम ने बिना विकेट खोए पांच ओवर यानी 30 गेंदों में ही हासिल कर लिया. इसी के साथ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली है. आसिफ अली पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 14 गेंदों में नॉटआउट 55 रन बनाए.
आसिफ का 14 गेंदों में तूफान
टीम इंडिया ने भरत और उथप्पा की शानदार पारी के दम पर निर्धारित ओवर में दो विकेट पर 119 रन बनाए. 120 रन के टारगेट के जवाब उतरी पाकिस्तानी टीम ने कमाल की शुरुआत की मोहम्मद अखलाक ने 12 गेंदों पर नॉटआउट 40 रन बनाए थे. उन्होंने आसिफ अली के साथ बड़ी पार्टनरशिप की. आसिफ ने 14 गेंदों में 55 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए. हालांकि वो 14 गेंदों पर 55 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके मैदान से बाहर जाने के बाद मैदान पर फहीम अशरफ आए और उन्होंने पांच गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
फहीम ने अपनी तूफानी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. 14 गेंदों पर नॉटआउट 55 रन बनाने वाली आसिफ अली प्लेयर ऑफ द मैच रहे. भारतीय गेंदबाज शाहबाज नदीम काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने दो ओवर में 57 रन लुटा दिए.
ये भी पढ़ें :-