IND vs PAK : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए दुबई के मैदान में दोनों टीमों की खिलाड़ी आ चुकी हैं. इस मैच के लिए पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जबकि टॉस के साथ हो दोनों टीमों की Playing XI भी सामने आ गई है. हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान बताया कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर इंजरी के चलते बाहर हैं और उनकी जगह सजना को मौका दिया गया है. जबकि पाकिस्तान टीम में डायना बेग की जगह सैयदा अरूब शाह को मौका दिया गया है.
भारत के लिए जीत काफी जरूरी
महिला टीम इंडिया को जहां पहले मैच में न्यूजीलैंड के सामने 58 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पाकिस्तान की महिला टीम ने श्रीलंका पर जीत दर्ज की थी. इस लिहाज से पाकिस्तान के जीत क्रम को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम रोकना चाहेगी. जबकि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अगर टीम इंडिया को जगह बनानी है तो पाकिस्तान के सामने उसे हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी. जबकि पाकिस्तान की टीम दूसरी जीत से सेमीफाइनल के लिए मजबूर दावा पेश करना चाहेगी.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
वहीं महिला टीम इंडिया और पाकिस्तान महिला टीम के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 15 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें महिला टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन बार ही जीत सकी है.
महिला टीम इंडिया की Playing XI :- स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
पाकिस्तान महिला टीम की Playing XI :- मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.