IND vs PAK, T20 World Cup 2024 Live Streaming: भारत-पाकिस्‍तान की वर्ल्‍ड कप में टक्‍कर कब और कहां देखें, यहां जानें हाईवोल्‍टेज मैच की सारी डिटेल्‍स

IND vs PAK, T20 World Cup 2024 Live Streaming: भारत-पाकिस्‍तान की वर्ल्‍ड कप में टक्‍कर कब और कहां देखें, यहां जानें हाईवोल्‍टेज मैच की सारी डिटेल्‍स
पाकिस्‍तान के खिलाफ शॉट लगाती हरमनप्रीत कौर (file photo)

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच छह अक्‍टूबर को मुकाबला

दुबई में भारत-पाकिस्‍तान के बीच खेला जाएगा मैच

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया इस समय अपने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 अभियान में बिजी है. तीन अक्‍टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय अीम चार अक्‍टूबर को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए  में है. जबकि ग्रुप बी में बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, स्‍कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज की टीम है.

 न्‍यूजीलैंड से टकराने के बाद हरमनप्रीत की सेना अपने ग्रुप में अगला मैच पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी. हर कोई इस बेसब्री से इंतजार कर रहा है. छह अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान की टीम दुबई में आमने सामने होगी. 

भारत-पाकिस्‍तान के बीच कब खेला जाएगा टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच? 
भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मुकाबला छह अक्‍टूबर रविवार को खेला जाएगा. 

भारत-पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच कहां खेला जाएगा? 
भारत-पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

भारत-पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच कितने बजे शुरू होगा? 
भारत-पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा. 

टीम इंडिया का स्‍क्‍वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.