IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच टीम इंडिया की पाकिस्‍तान पर हाहाकारी जीत, महज 47 गेंदों में मारा मैदान, 17 साल की गेंदबाज ने छह रन पर लिए चार विकेट

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच टीम इंडिया की पाकिस्‍तान पर हाहाकारी जीत, महज 47 गेंदों में मारा मैदान, 17 साल की  गेंदबाज ने छह रन पर लिए चार विकेट
भारत ने पाकिस्‍तान को हराया

Highlights:

भारत ने पाकिस्‍तान को 9 विकेट से हराया.

पाकिस्‍तान ने 68 रन का टारगेट दिया था.

टीम इंडिया ने 7.5 ओवर में जीत हासिल की.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच पिछले कुछ महीनों से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद चल रहा था, जो अब लगभग खत्‍म हो गया है.पाकिस्‍तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी अब हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी. जहां एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्‍तान आमने- सामने थे. वहीं दूसरी तरफ मलेशिया में चल रहे विमेंस अंडर 19 एशिया कप में भी भारत और पाकिस्‍तान की टीम आमने सामने थी. जहां भारत ने 47 गेंदों में ही पाकिस्‍तान को हरा दिया. भारत ने 9 विकेट से पाकिस्‍तान की महिला अंडर 19 टीम पर जीत हासिल की.

भारतीय टीम की जीत की असली स्‍टार कमलिनी और सोनम यादव रहीं. कमिलनी ने 29 गेंदों पर नॉटआउट 44 रन ठोके. वहीं सोमन ने छह रन पर चार विकेट लिए. पाकिस्‍तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 68 रन का टारगेट दिया, जिसे भारतीय टीम ने 7.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों ने टेके घुटने

पाकिस्‍तान टीम ने भारतीय अटैक के सामने घुटने टेक दिए . पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा 24 रन ओपनर कमाल खान ने बनाए. उनके अलावा फातिमा खान ने 11 रन बनाए. इन दोनों बल्‍लेबाजों के अलावा पाकिस्‍तान की तरफ से कोई और बल्‍लेबाज दोहरे आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया और 20 ओवर में पाकिस्‍तानी टीम सात विकेट पर सिर्फ 67 रन ही बना पाई. 

खराब शुरुआ‍त के बाद जीत

68 रन के टारगेट के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने जीत हासिल करने में ज्‍यादा समय नहीं लगाया. भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब हुई थी. टीम ने पहला  विकेट पारी की दूसरी ही गेंद पर त्रिशा के रूप में गंवा दिया था. वो दो गेंदों पर डक हुई. इसके बाद कमलिनी और सानिका चालके ने अटूट पार्टनरशिप करके टीम को जीत दिला दी. कमलिनी ने 29 गेंदों पर नॉटआउट 44 रन बनाए. उन्‍होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्‍के लगाए. वहीं सानिका ने 17 गेंदों पर नॉटआउट 19 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें:-