IND vs SL: हरमनप्रीत की सेना श्रीलंका के ख‍िलाफ सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए तैयार, दीप्ति शर्मा के खेलने पर सवाल

IND vs SL: हरमनप्रीत की सेना श्रीलंका के ख‍िलाफ सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए तैयार, दीप्ति शर्मा के खेलने पर सवाल
भारत और श्रीलंका

Story Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज.

भारत सीरीज में 2-0 से आगे है.

IND vs SL: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम अपनी लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंकाई टीम के खिलाफ शुक्रवार को तीसरा टी20 मैच खेलने उतरेगी, जहां टीम की नजर पांच मैचों की सीरीज पर दो मैच पहले ही कब्जा जमाने की है. भारत ने विशाखापत्तनम में पहले दो टी20 मैचों में आठ और सात विकेट से जीत दर्ज की है. भारत की यह पिछले 11 टी20 मैचों में नौवीं जीत थी. श्रीलंका ने आखिरी बार भारत को जुलाई 2024 में दाम्बुला में हराया था.

बॉलिंग भी दमदार

भारत की गेंदबाजी ईकाई भी उतनी ही दमदार है और स्पिनरों ने पहले मैच में श्रीलंका को छह विकेट पर 121 और दूसरे में नौ विकेट पर 128 रन पर रोक दिया. युवा एन श्रीचरणी, वैष्णवी शर्मा और क्रांति गौड़ ने प्रभावी गेंदबाजी की है.

दीप्ति शर्मा बीमार

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बुखार के कारण दूसरा टी20 नहीं खेल पाई, लेकिन उनकी जगह आई स्नेह राणा ने चार ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया. भारतीय टीम को हालांकि फील्िडंग पर काम करना होगा, चूंकि पहले मैच में पांच कैच छूटे थे हालांकि दूसरे मैच में तीन रन आउट किये. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम यहां अगले तीन मैचों में प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी.

किस्मत बदलने की उम्मीद

दूसरी ओर श्रीलंका को उम्मीद है कि जगह बदलने से उसकी किस्मत भी बदलेगी, हालांकि दोनों टीमों के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर है. श्रीलंका को दोनों मैचों में उसके बल्लेबाजों ने निराश किया. पहले मैच में विष्मी गुणरत्ने ने 43 गेंद में 39 रन बनाये, जबकि हसिनी परेरा और हर्षिता समरविक्रमा आक्रामक पारियां नहीं खेल सके. दूसरे मैच में चामरी अटापट्टू के आउट होने के बाद श्रीलंका ने 26 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिये.