IND W vs ENG W: भारत ने इंग्‍लैंड में जीती ऐतिहासिक सीरीज, चौथे T20I में छह‍ विकेट से धूल चटा हरमनप्रीत कौर की टीम ने किया कमाल

IND W vs ENG W: भारत ने इंग्‍लैंड में जीती ऐतिहासिक सीरीज, चौथे T20I में छह‍ विकेट से धूल चटा हरमनप्रीत कौर की टीम ने किया कमाल
भारत की जीत का जश्‍न मनाती जेमिमा रोड्रिग्‍स और ऋचा घोष

Story Highlights:

भारत ने इंग्‍लैंड को चौथे टी20 मैच में छह विकेट से हराया.

भारत ने पहली बार इंग्‍लैंड के खिलाफ बाइलेटरल टी20 सीरीज जीती.

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने इंग्‍लैंड में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज पर कब्‍जा जमा लिया. भारतीय महिला टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए चौथे टी20 मैच में ना केवल इंग्लैंड को छह विकेट से रौंदा, बल्कि पांच मैचों की सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली बाइलेटरल टी20 सीरीज जीत है. इसके अलावा इंग्लैंड की धरती पर उनकी यह पहली मल्‍टी मैच सीरीज जीत है.

मांधना और शेफाली का तूफान

127 रन के जवाब में उतरी टीम इंडिया को स्‍मृति मांधना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पांच ओवर से भी कम समय में 56 रन का स्कोर बना लिया. 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर शेफाली 19 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुई. जबकि उनके बाद मांधना भी 31 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गई. 69 रन पर दो विकेट गिरने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने कप्‍तान हरमनप्रीत के साथ स्‍कोर को 117 रन तक पहुंचाया. हरमनप्रीत 25 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुईं. कप्‍तान जब पवेलियन लौटीं, तब भारत को जीत के लिए 10 रन की और जरूरत थी. जिसके बाद रोड्रिग्स ने नाबाद रहते हुए भारत को जीत दिला दी. रोड्रिग्स ने नाबाद 24 रन बनाए.

भारतीय अटैक का तूफान

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड को डैनी वायट-हॉज और सोफिया डंकले की ओपनिंग जोड़ी ने पॉजिटिव शुरुआत दिलाई, मगर श्री चरणी ने तीसरे ओवर में वायट का शिकार करके इंग्‍लैंड को 21 रन पर पहला झटका दिया. डंकले ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर बनाए. पावरप्ले के आखिर में दीप्ति शर्मा ने डंकले को आउट करके इंग्‍लैंड को 33 रन पर दूसरा झटका दिया. इसके बाद कप्तान टैमी ब्यूमोंट और एलिस कैप्सी ने पारी को संभालने की कोशिश की और 35 रनों की साझेदारी करके स्कोर को 68 रन तक पहुंचाया.

हालांकि भारतीय अटैक ने इंग्लैंड की पारी को कंट्रोल बनाया. राधा यादव के आगे बीच के ओवरों में इंग्‍लैंड की स्कोरिंग गति धीमी पड़ गई. श्री चरणी ने भी 30 रन देकर 2 विकेट लेकर अहम योगदान दिया. इस गेंदबाजी के परिणामस्वरूप इंग्लैंड अंतिम नौ ओवरों में केवल 42 रन ही बना सका और पांच विकेट गंवाए और इंग्‍लैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 126 रन ही बना सकी.