महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान हो गया. राधा यादव की कप्तानी में भारतीय टीम चुनी गई है. इसमें राधा ही इकलौती ऐसी खिलाड़ी हैं जो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं. बाकी ऐसे नाम चुने गए हैं जिन्होंने डब्ल्यूपीएल और घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ी है और टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दावा पेश किया है. हालांकि कुछ नाम ऐसे हैं जो भारत के लिए खेली हैं. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 13 से 22 फरवरी तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. अबकी बार टी20 फॉर्मेट में मैच होंगे.
इंडिया ए स्क्वॉड में तेजल हसबनीस, तनुजा कंवर, मीन्नू मणि और साइमा ठाकोर जैसी खिलाड़ियों को रखा गया. ये सभी भारत के लिए खेलने का अनुभव रखती हैं. दीया यादव और ममता मदिवाला को भी चुना गया है. ये दोनों अभी चोटिल हैं और इस वजह से डब्ल्यूपीएल से बाहर हो गई. लेकिन बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने पर टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकती हैं.
भारतीय टीम किस ग्रुप का हिस्सा, कब खेलेगी पहला मैच
महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 में भारतीय टीम, यूएई, पाकिस्तान ए और नेपाल के साथ ग्रुप ए में है. उसका पहला मुकाबला 13 फरवरी को यूएई के साथ है. ग्रुप बी में बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, मलेशिया और थाईलैंड को रखा गया है. अभी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है.
Rising Stars Asia Cup के लिए इंडिया ए स्क्वॉड
राधा यादव (कप्तान), हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, तेजल हसबनीस, नंदनी कश्यप (विकेटकीपर), सोनिया मेंधिया, मीन्नू मणि, तनुजा कंवर, प्रेमा रावत, साइमा ठाकोर, जिंतीमणि कलिता, नंदनी शर्मा, दीया यादव*, ममता मदिवाला*(विकेटकीपर).

