ऋषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिराज-राहुल शामिल, इस युवा को पहली बार मौका

ऋषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिराज-राहुल शामिल, इस युवा को पहली बार मौका
Rishabh Pant of India during a India Session at Emirates Old Trafford on July 21, 2025 in Manchester, England.

Story Highlights:

ऋषभ पंत लगभग ढाई महीने बाद खेलते दिखाई देंगे.

साई सुदर्शन को इंडिया ए का उपकप्तान बनाया गया है.

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान हो गया. ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम चुनी गई है. ये मुकाबले बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे. इस सीरीज के जरिए ऋषभ पंत फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर पैर में चोट लग गई थी. पहले और दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए अलग-अलग स्क्वॉड चुनी गई है. पहले मैच के लिए आयुष म्हात्रे को चुना गया है. वे पहली बार इंडिया ए का हिस्सा बने हैं. उनके अलावा अंशुल कंबोज, तनुष कोटियन भी शामिल हैं.

दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम में टेस्ट खेलने वाले कई सितारे शामिल हैं. इनमें पंत के अलावा केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप शामिल हैं. इनके अलावा खलील अहमद, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़ को भी जगह दी गई है. साई सुदर्शन को इंडिया ए का उपकप्तान बनाया गया है. पहले मुकाबले में पंत के अलावा नारायण जगदीशन दूसरे कीपर होंगे. वहीं दूसरे मैच में जुरेल रहेंगे. 

कहां होंगे इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के मैच

 

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहला चार दिवसीय मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा. इसके बाद 9 से 12 नवंबर के दौरान होगा. दोनों मुकाबले बेंगलुरु में ही होंगे. यह सीरीज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मल्टी फॉर्मेट सीरीज से पहले हो रही है. साउथ अफ्रीका ने पिछले दिनों अपनी ए टीम का ऐलान किया था.

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले मैच के लिए इंडिया ए स्क्वॉड

 

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन.