Rising Stars Asia Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जितेश शर्मा कप्तान, वैभव सूर्यवंशी शामिल, देखिए पूरा स्क्वॉड

Rising Stars Asia Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जितेश शर्मा कप्तान, वैभव सूर्यवंशी शामिल, देखिए पूरा स्क्वॉड
vaibhav suryavanshi

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी पहली बार इंडिया ए स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं.

इंडिया ए का पहला मैच 14 नवंबर को यूएई से है.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हो गया. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई. इसमें 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है. वे पहली बार इंडिया ए टीम का हिस्सा बने हैं. साथ ही प्रियांश आर्य, नेहाल वढ़ेरा, सूर्यांश शेडगे, आशुतोष शर्मा, नमन धीरे जैसे युवा सितारों को भी शामिल किया गया है. इंडिया ए स्क्वॉड में पांच खिलाड़ियों को स्टैंड बाय में रखा गया है.

सूर्यवंशी पहली बार इंडिया ए स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं. उन्होंने पिछले एक साल में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाया है. इसमें आईपीएल और इंडिया अंडर 19 टीम का प्रदर्शन शामिल है. वहीं आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए कमाल करने वाले प्रियांश आर्य भी पहली बार इंडिया ए में आए हैं. मुंबई के उभरते हुए ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे ने पिछले घरेलू सीजन में फिनिशर के तौर पर कमाल किया था.

इंडिया ए स्क्वॉड में कौनसे गेंदबाज चुने गए

 

रमनदीप सिंह, धीर, आशुतोष शर्मा और अभिषेक पोरेल ने घरेलू क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार विशाक, युद्धवीर सिंह चरक हर्ष दुबे, और सुयश शर्मा को घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते जगह दी गई.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 इंडिया ए स्क्वॉड

 

जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढ़ेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार विशाक, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 कब और कहां होना है

 

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का आयोजन 14 नवंबर से होना है और 23 नवंबर को फाइनल है. यह टूर्नामेंट कतर की राजधानी दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. भारतीय टीम ओमान, यूएई और पाकिस्तान ए के साथ ग्रुप बी का हिस्सा है. इंडिया ए और पाकिस्तान ए की टक्कर 16 नवंबर को है.

राइजिंग स्टार्स टी20 2025 शेड्यूल

मैच तारीख समय (कतर टाइम)
पाकिस्तान ए vs ओमान 14 नवंबर सुबह 9.30 बजे
भारत ए vs यूएई 14 नवंबर दोपहर 2.30 बजे
बांग्लादेश ए vs हांग कांग 15 नवंबर सुबह 9.30 बजे
श्रीलंका ए vs अफगानिस्तान 15 नवंबर दोपहर 2.30 बजे
यूएई vs ओमान 16 नवंबर दोपहर 12.30 बजे
भारत ए vs पाकिस्तान ए 16 नवंबर शाम 5.30 बजे
श्रीलंका ए vs हांग कांग 17 नवंबर दोपहर 12.30 बजे
बांग्लादेश ए vs अफगानिस्तान ए 17 नवंबर शाम 5.30 बजे
पाकिस्तान ए vs यूएई 18 नवंबर दोपहर 12.30 बजे
इंडिया ए vs ओमान 18 नवंबर शाम 5.30 बजे
अफगानिस्तान ए vs हांग कांग 19 नवंबर दोपहर 12.30 बजे
श्रीलंका ए vs बांग्लादेश ए 19 नवंबर शाम 5.30 बजे
पहला सेमीफाइनल A1 vs B2 21 नवंबर दोपहर 12.30 बजे
दूसरा सेमीफाइनल A2 vs B1 21 नवंबर शाम 5.30 बजे
फाइनल 23 नवंबर शाम 5.30 बजे

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया की नई बॉलिंग मशीन, 148 km/h है स्पीड, भारत से होगी टक्कर!