IND vs AUS: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से दो खिलाड़ी बाहर, इन तीन को किया गया शामिल, देखिए अपडेटेड स्क्वॉड

IND vs AUS: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से दो खिलाड़ी बाहर, इन तीन को किया गया शामिल, देखिए अपडेटेड स्क्वॉड
Hurts, but makes us hungrier: Shreyanka keeps World Cup dream alive. Courtesy: Getty Images

Story Highlights:

इंडिया ए टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और एक चारदिवसीय मैच खेलना है.

राधा यादव को इंडिया ए महिला टीम की कमान दी गई है.

इंडिया ए महिला क्रिकेट टीम को अगस्त 2025 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इससे पहले दो भारतीय खिलाड़ी बाहर हो गई. ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा चोटों की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे नहीं जा पाएंगी. इन दोनों को जब स्क्वॉड में चुना गया था तब भी इनकी फिटनेस पर सवाल था. बीसीसीआई की तरफ से तब कहा गया था कि इन्हें फिटनेस साबित करनी होगी. अब सामने आया है कि ये दोनों पूरी तरह से फिट नहीं है. इन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब करना होगा.

श्रेयंका काफी समय से खेल से दूर हैं. उन्हें पिछले साल एशिया कप के दौरान अंगुली में चोट लगी थी. हालांकि वह अक्टूबर में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेली थी. इसके बाद उन्हें दूसरी चोट लग गई. इसने श्रेयंका को डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर कर दिया. उनकी और प्रिया की जगह बीसीसीआई ने बंगाल की बल्लेबाज धारा गुज्जर, उतराखंड की ऑलराउंडर प्रेमा रावत और विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को शामिल किया है. इनमें से प्रेमा और धारा को तीनों फॉर्मेट की स्क्वॉड में जगह दी गई. धारा इससे पहले वनडे और चार दिवसीय मैच की स्क्वॉड में थी. वहीं प्रेमा केवल टी20 स्क्वॉड में ही थी.

राधा यादव करेगी टीम इंडिया की कप्तानी

 

यस्तिका को वनडे स्क्वॉड में जगह दी गई है. वह डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थी. हाल ही में वह भारतीय टीम की ओर से ईसीबी डवलपमेंट वीमेंस इलेवन के खिलाफ खेली थी. इंडिया ए टीम की ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 7 अगस्त को मैके में टी20 के साथ शुरू होगी. यह सीरीज 10 अगस्त तक चलेगी. इसके बाद 13, 15 और 17 अगस्त को वनडे मैच खेले जाएंगे. 21 अगस्त से चार दिवसीय मैच होगा. इस दौरे पर राधा यादव भारतीय टीम की कप्तान होगी.

इंडिया ए महिला टी20 स्क्वॉड

 

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु, धारा गुज्जर.

अनिल कुंबले से लेकर ऋषभ पंत तक, इन भारतीय क्रिकेटर्स की बहादुरी को सलाम, किसी ने टूटा जबड़ा तो कोई टूटे पैर के साथ खेला