भारत के लिए खेलने वाले पहले कश्मीरी क्रिकेटर ने लिया संन्यास, चटकाए 352 विकेट और बनाए 5648 रन, अब इस काम का है लक्ष्य

भारत के लिए खेलने वाले पहले कश्मीरी क्रिकेटर ने लिया संन्यास, चटकाए 352 विकेट और बनाए 5648 रन, अब इस काम का है लक्ष्य
parvez rasool

Story Highlights:

परवेज रसूल आईपीएल में खेलने वाले पहले कश्मीरी क्रिकेटर हैं.

परवेज रसूल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड है.

परवेज रसूल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 मैच में 3 विकेट लिए.

भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल ने 20 अक्तूबर को संन्यास का ऐलान किया. जम्मू कश्मीर से आने वाले इस खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड रहा. परवेज रसूल जम्मू कश्मीर से आने वाले पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. उनके नाम एक टी20 और एक वनडे मैच रहा. रसूल आईपीएल में खेलने वाले भी पहले कश्मीर क्रिकेटर हैं. वह यहां पर पुणे वॉरियर्स इंडिया का हिस्सा रहे.

रसूल ने 17 साल तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और इस दौरान 352 विकेट लेने के साथ ही 5648 रन बनाए. 36 साल के इस खिलाड़ी ने 18 अक्तूबर को बीसीसीआई को संन्यास के बारे में जानकारी दे दी थी. वह कश्मीर के बिजबेहड़ा इलाके से आते हैं. 2012-13 के घरेलू क्रिकेट सीजन में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने 594 रन बनाने के साथ ही 33 विकेट भी लिए थे. इस प्रदर्शन की बदौलत वह भारतीय टीम और आईपीएल का हिस्सा बने.

परवेज रसूल टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में विवाद में फंसे

ब्रूक-सॉल्ट के तूफान से इंग्लैंड की रनों की आतिशबाजी, न्यूजीलैंड 65 रन से हारा