भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मिलकर अगले साल महिलाओं की टी20 चैंपियंस लीग शुरू करने की योजना बना रहे हैं. इसको लेकर तीनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की हाल ही में बातचीत हुई. इस दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भी एक मीटिंग हुई. भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग की कामयाबी के बाद इस तरह की लीग लाने की पहल शुरू हुई. ऑस्ट्रेलियन अखबार दी एज़ ने यह खबर दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने इस मामले की पुष्टि की है. बताया जाता है कि साउथ अफ्रीका में आईसीसी मीटिंग से इतर भी इन तीनों बोर्ड के अधिकारियों की मुलाकात है.
रिपोर्ट में कहा गया है, डब्ल्यूपीएल के लिए बीसीसीआई मोटी रकम में मीडिया राइट्स बेचे. साथ ही स्टेडियम में भी बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने आए थे. इसके चलते चैंपियंस लीग के आइडिया को हवा मिली. इस लीग में डब्ल्यूपीएल, वीमेंस बिग बैश लीग और दी हंड्रेड वीमेन की टीमों को शामिल किया जाएगा. मीडिया राइ़ट्स बेचने से जो पैसा आएगा उसे तीनों बोर्ड में बराबर बांटा जाएगा. बताया जाता है कि भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के अलावा चैंपियंस लीग में कैरेबियन प्रीमियर लीग से भी टीमों को लिया जा सकता है. हालांकि टूर्नामेंट का विस्तार चरणबद्ध तरीके से करने की योजना है. टूर्नामेंट की मेजबानी बारी-बारी से तीनों देश करेंगे और टिकट बेचने से जो कमाई होगी वह मेजबान देश को ही मिलेगी.
हालिया समय में महिला क्रिकेट के टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है. 2020 में ऑस्ट्रेलिया और 2022 में साउथ अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप के दौरान तगड़े मुकाबले देखे गए थे. इस दौरान स्टेडियम भी भरे हुए दिखे थे. ऐसे में लगभग सभी देश अपने यहां पर महिलाओं की टी20 लीग भी शुरू कर रहे हैं. अभी भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज में पुरुष और महिलाओं की टी20 लीग्स होती है. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस तरफ कदम उठाए हैं. उसने मार्च में कुछ मैच कराए थे. माना जा रहा है कि वहां पर भी आने वाले सालों में महिला टी20 लीग शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें
ICC ने क्रिकेटर्स को दी बड़ी राहत, अब नहीं कटेगी 100 फीसदी मैच फीस, जानिए क्यों हुआ ऐसा
MLC 2023: पाकिस्तान बॉलर की फिरकी में उलझे नाइट राइडर्स, मिलर-कॉन्वे के तूफान से सुपर किंग्स की आतिशी जीत
यशस्वी जायसवाल और डेब्यू शतक का दिलचस्प नाता, 11 महीने में 4 डेब्यू मैचों में उड़ाए शतक, दो बार ठोके दोहरे शतक