IND vs SL T20I: भारत की पहली बैटिंग, किए दो बदलाव, श्रीलंका में भी दो तब्दीली, देखिए प्लेइंग इलेवन

IND vs SL T20I: भारत की पहली बैटिंग, किए दो बदलाव, श्रीलंका में भी दो तब्दीली, देखिए प्लेइंग इलेवन
दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर दोनों भारत की सीनियर खिलाड़ी हैं. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

चामरी अटापट्टू अपना 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही है.

जेमिमा रॉड्रिग्स बीमारी के चलते चौथे टी20 मैच से बाहर है.

भारत और श्रीलंका के बीच चौथा महिला टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में है. इसमें श्रीलंका की कप्तानी चामरी अटापट्टू ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. इनोका रणावीरा व मालकी मडारा बाहर गईं और उनकी जगह काव्या कविंदी व रश्मिका सेवांदी शामिल हुई. टीम इंडिया में भी दो बदलाव हुए. जेमिमा रॉड्रिग्स व क्रांति गोड बाहर गईं. इनकी जगह हरलीन देओल व अरुंधति रेड्डी आईं.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि जेमिमा बीमार है इस वजह से चौथे टी20 से बाहर हैं. वहीं क्रांति को आराम दिया गया है. हरमनप्रीत ने कहा कि सभी को मौका देने के लिहाज से यह अच्छी सीरीज है. भारतीय टीम पहली बार इस सीरीज में पहले बैटिंग कर रही है. इस बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने कोई लक्ष्य सोचा नहीं है. बस उम्मीद है कि अच्छा स्कोर बनाया जाएगा.

वहीं श्रीलंकाई कप्तान का यह 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच है. उन्होंने कहा कि ओस की वजह से लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है. कोशिश रहेगी कि 140 से ऊपर का स्कोर बनाया जाए.

भारत ने बड़े आराम से जीते पहले तीन टी20 मैच

 

भारतीय टीम पहले तीन मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. उसने विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबलों को बड़े आराम से जीता था. पहला टी20 सात, दूसरा व तीसरा आठ-आठ विकेटों से भारत के नाम रहा था. इस दौरान जेमिमा रॉड्रिग्स व शेफाली वर्मा ने बैटिंग में कमाल किया था. बॉलिंग में रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा ने जादू बिखेरा. 

6,6,6,4..., भारतीय मूल के खिलाड़ी का BBL में तूफान, एलेक्स कैरी को किया रिप्लेस, बड़ौदा में जन्मा, ऑस्ट्रेलिया में 12 क्लब में खेला