IND vs SL: भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का किया सफाया, 5वां मैच 15 रन से जीत सीरीज पर जमाया 5-0 से कब्जा

IND vs SL: भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का किया सफाया, 5वां मैच 15 रन से जीत सीरीज पर जमाया 5-0 से कब्जा
श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक ठोकने के बाद हरमन का रिएक्शन (photo: bcci)

Story Highlights:

भारत ने 5वां टी20 जीत लिया है

टीम इंडिया ने श्रीलंका को 15 रन से हरा दिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन खेल को जारी रखते हुए श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 15 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर लिया है. टीम की इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर और गेंदबाजों ने मुख्य भूमिका निभाई. पूरी सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया और हर विभाग में अपना दबदबा बनाए रखा.

भारतीय गेंदबाजों का जलवा और श्रीलंका की हार

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 160/7 रन ही बना सकी. श्रीलंका की ओर से हसीनी परेरा (65) और इमेशा दुलानी (50) ने अर्धशतक जमाकर संघर्ष तो किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के आगे वे मैच नहीं जिता सकीं. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट लेकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा. अंत में कंट्रोल के साथ की गई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 15 रनों से यह मैच और सीरीज अपने नाम कर ली.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने खेला बड़ा दांव, इस दिग्गज को दी अहम जिम्मेदारी