बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेलेगा भारत! टीम इंडिया के मैच इस देश में कराने की हो रही तैयारी

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेलेगा भारत! टीम इंडिया के मैच इस देश में कराने की हो रही तैयारी

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है.

पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है.

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारतीय टीम के मुकाबले यूएई में खेले जा सकते हैं. ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होना प्रस्तावित है. पाकिस्तान बोर्ड ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी को वेन्यू के तौर पर चुना है. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम भेजने का वादा नहीं किया है. भारत ने 2008 से बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल वैकल्पिक वेन्यू पर विचार कर रही है. 

ब्रिटिश मीडिया आउटलेट दी टेलीग्राफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबलों के लिए यूएई को चुना जा सकता है. अगर भारत खिताबी मुकाबले में जाता है तब दुबई में फाइनल कराया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो 6 मार्च (फाइनल से तीन दिन पहले) से पहले तक यह साफ नहीं हो पाया कि फाइनल कहां होगा. पाकिस्तान ने लाहौर को फाइनल के लिए चुना है. उसने भारत के सभी मैच इसी शहर में कराने का प्रस्ताव दिया है. यह जगह भारत-पाकिस्तान सीमा के काफी करीब है. भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ एक ही ग्रुप में है.

एशिया कप 2023 वाला मॉडल अपनाया जाएगा!

 

साल 2023 में पाकिस्तान की मेजबानी वाले एशिया कप में भारत के मुकाबले और फाइनल श्रीलंका में कराए गए थे. माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी ऐसा हो सकता है. इस बार श्रीलंका की जगह दुबई को चुना जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. दोनों देश क्रिकेट में अब केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट में ही टकराते हैं.

PCB चेयरमैन को टीम इंडिया के आने की उम्मीद

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पिछले दिनों उम्मीद जताई थी कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आएगी. वहीं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बारे में कहा था कि पाकिस्तान जाने का फैसला भारत सरकार की मंजूरी पर टिका है. पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है.