India-Pakistan के बीच करो या मरो का मुकाबला, पाकिस्‍तान से हारी तो T20 World Cup 2024 से बाहर हो सकती है हरमनप्रीत कौर की सेना

India-Pakistan के बीच करो या मरो का मुकाबला,  पाकिस्‍तान से हारी तो T20 World Cup 2024 से बाहर हो सकती है हरमनप्रीत कौर की सेना
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद निराश हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच छह अक्‍टूबर को मुकाबला

भारत के लिए पाकिस्‍तान के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अभियान का आगाज उम्‍मीदों में मुताबिक नहीं कर पाई. टीम इंडिया को पहले ही मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों 58 रन से करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. इस हार ने भारत को तगड़ा झटका भी दे दिया है. हरमनप्रीत की सेना की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर खतरा मंडराने लगा है. 


भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सबसे मुश्किल ग्रुप ए में है, जिसमें न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्‍तान की टीम भी है. भारत को अभी डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया से टकराना है. दोनों के बीच 13 अक्‍टूबर को मुकाबला खेला जाएगा, मगर इससे पहले हरमनप्रीत की सेना को पाकिस्‍तान और श्रीलंका की चुनौती का भी सामना करना है. पाकिस्‍तान के खिलाफ छह अक्‍टूबर और श्रीलंका के खिलाफ 9 अक्‍टूबर को मुकाबला होगा.

नेट रनरेट बढ़ाने की जरूरत 

वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की भारत की संभावनाओं को बड़ा खतरा है. भारतीय टीम अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीत भी जाती है, तो भी उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं होगी. टीम को अपने नेट रन रेट को बढ़ाने की जरूरत होगी. 

ऐसे में पाकिस्‍तान के खिलाफ छह अक्‍टूबर को होने वाला मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला है. अगर भारतीय टीम ये मुकाबला गंवा देती है तो वो लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. पाकिस्‍तान की टीम एक जीत के साथ ग्रुप ए में न्‍यूजीलैंड के बाद दूसरे स्‍थान पर है. पाकिस्‍तान का नेट रन रेट भी 1.500 है. वहीं भारतीय टीम अपने ग्रुप में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. टीम का नेट रन रेट -2.900 है. ऐसे में हरमनप्रीत के सामने सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्‍तान को बड़े अंतर से पीटकर टीम की सेमीफाइनल की उम्‍मीदों को बचाए रखने की है. 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्‍तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो उनमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच अभी तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान केवल तीन बार ही जीत सका है.