IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 6 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 6 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी
श्रेयंका पाटिल भारत के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेलना है.

भारती फूलमाली भारत के लिए आखिरी बार 2019 में खेली थी.

भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऐलान हो गया. दोनों फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी गई. भारतीय टी20 टीम में भारती फुलमाली और श्रेयंका पाटिल को चुना गया है. दोनों की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. वहीं युवा खिलाड़ी जी कमलिनी और वैष्णवी शर्मा को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है. काश्वी गौतम की इस फॉर्मेट में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा बाद में होगी.

फुलमाली भारत के लिए आखिरी बार 2019 में खेली थी. तब उन्होंने दो टी20 मैच खेले थे. इसके बाद अब पहली बार वह टीम इंडिया में चुनी गई. वहीं श्रेयंका का आखिरी इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2024 में था. इसके बाद वह चोटों की वजह से टीम इंडिया के सेलेक्शन से दूर रही. उन्होंने अभी तक तीन वनडे व 16 टी20 मैच भारत के लिए खेले.

वनडे टीम से उमा और राधा बाहर

 

वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं हैं. वहीं तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी भी वनडे टीम से बाहर हैं लेकिन टी20 में वह बरकरार है.

कमलिनी-वैष्णवी को वनडे टीम में मौका

 

कमलिनी और वैष्णवी ने हाल ही में श्रीलंका सीरीज के जरिए भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. वैष्णवी ने तो इसमें छाप छोड़ी थी. कमलिनी को एक ही मैच खेलने को मिला था. अब ये दोनों इस फॉर्मेट की टीम इंडिया में बरकरार हैं. साथ ही वनडे स्क्वॉड में भी उन्हें जगह दी गई.

भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

 

तारीख मैच स्थान
15 फरवरी पहला टी20 SCG, सिडनी
19 फरवरी दूसरा टी20 मनुका ओवल, कैनबरा
21 फरवरी तीसरा टी20 एडिलेड ओवल, एडिलेड
24 फरवरी पहला वनडे एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन
27 फरवरी दूसरा वनडे बेलेरिव ओवल, होबार्ट
1 मार्च तीसरा वनडे बेलेरिव ओवल, होबार्ट
6-9 मार्च टेस्ट मैच वाका, पर्थ

भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने पर बांग्लादेश ने मानी गलती, देनी पड़ी सफाई