WCL 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने की इनसाइड स्टोरी, खिलाड़ियों ने डिनर पर किया इनकार, युवराज ने टीम मालिक को दी जानकारी

WCL 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने की इनसाइड स्टोरी, खिलाड़ियों ने डिनर पर किया इनकार, युवराज ने टीम मालिक को दी जानकारी
युवराज सिंह (फोटो: Getty)

Story Highlights:

भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान मैच को लेकर काफी आलोचना सुननी पड़ रही थी.

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत और पाकिस्तान टीमों का मैच रद्द कर दिया गया. 20 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में यह मुकाबला होना था. लेकिन इससे लगभग 12 घंटे पहले डब्ल्यूसीएल ने जानकारी दी कि यह मैच नहीं होगा. आयोजकों की ओर से कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच वॉलीबॉल मैच और पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत का वीजा मिलने की खबरों के बाद उन्होंने यह मैच कराने का फैसला किया था. लेकिन उनके इस कदम से फैंस को परेशानी हुई है. इससे पहले 20 जुलाई की रात में शिखर धवन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वे पहले ही इस मुकाबले में नहीं खेलने की जानकारी आयोजकों को दे चुके हैं.

स्पोर्ट्स तक को इस लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के रद्द होने की इनसाइड स्टोरी पता चली है. खबर थी कि धवन, हरभजन सिंह और यूसुफ पठान पाकिस्तान मुकाबले में नहीं खेलना चाहते थे. लेकिन सच्चाई यह रही कि भारत का कोई खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं बनना चाहता था. 19 जुलाई की शाम को टीम डिनर था. उस में सभी खिलाड़ियों ने एकजुट होकर अपनी बात रखी. फिर कप्तान युवराज सिंह ने टीम मालिक को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहते. टीम मालिक ने भी खिलाड़ियों की बात को समझा और आयोजकों को सूचना दे दी गई.

इससे इतर पाकिस्तानी टीम चाहती थी कि भारत के साथ मैच खेला जाए. उसके खिलाड़ी मैच को रद्द करने के खिलाफ थे. लेकिन आयोजकों ने उनकी बात नहीं मानी. उन्होंने इस मुकाबले को ही रद्द कर दिया. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहते थे कि भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलना चाहते हैं तो उन्हें इस मुकाबले के अंक दिए जाएं. लेकिन यहां भी उनकी दाल नहीं गली. आयोजकों ने मैच रद्द किया और किसी टीम को कोई अंक नहीं दिया. 

डब्ल्यूसीएल के लिए इंडिया चैंपियंस टीम में कई पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं. इनमें युवराज, हरभजन, धवन के अलावा इरफान-यूसुफ पठान, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, वरुण आरोन जैसा नाम शामिल हैं.