भारत की बाएं हाथ की स्पिनर गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. सुल्ताना का यह फैसला इस साल होने वाले विमंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले आया है. 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सुल्ताना ने अपने करियर में 50 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और आखिरी बार अप्रैल 2014 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके एक दशक बाद वह 2024 और 2025 के विमंस प्रीमियर लीग के सीजन में खेलकर फिर से सुर्खियों में आईं थी.
वर्ल्ड कप, दौरों और उन मुकाबलों में, जिनमें मेरे स्किल्स और जज्बे की दोनों की परीक्षा हुई, सबसे बड़े लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान रहा है.
उन्होंने आगे कहा-
हर विकेट, मैदान में हर डाइव, मेरे साथियों के साथ हर मुलाक़ात ने मुझे एक क्रिकेटर और आज जो मैं हूं, उस इंसान के रूप में गढ़ा है.
गौहर सुल्ताना का करियर
सुल्ताना ने 19.39 की औसत से इंटरनेशनल वनडे में 66 विकेट लिए, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज का इस फॉर्मेट में कम से कम 50 विकेट लेने का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह 2009 और 2013 में दो वनडे वर्ल्ड कप भी खेली और 11 मैचों में 30.58 की औसत से 12 विकेट लिए. उन्होंने 2009 से 2014 तक तीन टी20 विश्व कप भी खेले और 5.81 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए. सुल्ताना को WPL 2024 से पहले यूपी वॉरियर्स (UPW) ने साइन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में दो मैच खेले, जिनमें से पांच ओवरों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. 2025 में सुल्ताना ने फिर से यूपी के लिए दो मैच खेले और उन्हें केवल एक ओवर ही गेंदबाजी करने का मौका मिला.