भारतीय टीम का तीन वनडे की सीरीज के लिए ऐलान, कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज स्क्वॉड से बाहर

भारतीय टीम का तीन वनडे की सीरीज के लिए ऐलान, कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज स्क्वॉड से बाहर
हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में स्मृति मांधना भारत की कप्तान होंगी.

हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर इस सीरीज से बाहर रहेंगी.

आयरलैंड सीरीज के लिए दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऐलान हो गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सीरीज के लिए स्मृति मांधना की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी है. दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है. भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज राजकोट में 10 जनवरी से खेली जाएगी. इसके बाद 12 व 15 जनवरी को आखिरी दो मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मैच निरंजन शाह स्टेडियम में होंगे. टीम इंडिया की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को इस सीरीज से बाहर रखा गया है. दोनों को आराम दिया गया है.