भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऐलान हो गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सीरीज के लिए स्मृति मांधना की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी है. दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है. भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज राजकोट में 10 जनवरी से खेली जाएगी. इसके बाद 12 व 15 जनवरी को आखिरी दो मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मैच निरंजन शाह स्टेडियम में होंगे. टीम इंडिया की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को इस सीरीज से बाहर रखा गया है. दोनों को आराम दिया गया है.
भारत ने हाल ही में वेस्ट इंडीज के साथ घर पर वनडे और टी20 सीरीज खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी. इसमें हरमनप्रीत और रेणुका दोनों खेली थी. आयरलैंड सीरीज के लिए सयाली सटघरे के रूप में टीम इंडिया में नए चेहरे को शामिल किया गया है. मुंबई से आने वाली यह खिलाड़ी ऑलराउंडर है और इंडिया ए के साथ पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी.
सयाली के साथ ही राघवी बिष्ट के पास भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका रहेगा. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली टीम इंडिया से केवल हरमनप्रीत, रेणुका ही बाहर हैं. हरमनप्रीत को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान घुटने में चोट लग गई थी. वह इस चोट के कारण शुरुआती दो टी20 मैच नहीं खेल सकी थी. उन्होंने तीसरे टी20 में टीम में वापसी की और इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कमान संभाली थी.
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम
स्मृति मांधना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, उमा चेट्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सटघरे.
टीम इंडिया घर में खेलेगी वर्ल्ड कप 2025
भारत को इस साल महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करनी है. इससे पहले उसे घर पर दो घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है. आयरलैंड इनमें से पहली है. इसके बाद फरवरी में खिलाड़ी वीमेंस प्रीमियर लीग में व्यस्त होंगी. जून-जुलाई में उसे टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. फिर सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से उसकी तीन वनडे की सीरीज है. इसके बाद भारत को ही वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर में होना है.
भारत vs आयरलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | वेन्यू | तारीख |
पहला वनडे | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट | 10 जनवरी |
दूसरा वनडे | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट | 12 जनवरी |
तीसरा वनडे | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट | 15 जनवरी |