भारत का स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे से बाहर, इस कारण लौटना पड़ा घर

भारत का स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे से बाहर,  इस कारण लौटना पड़ा घर
अंगक्रष रघुवंशी

Story Highlights:

अंगकृष रघुवंशी को लगी चोट

इंग्लैंड से घर लौटेंगे अंगकृष रघुवंशी

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. वहीं इस बीच मुंबई की एमर्जिंग टीम इंग्लैंड में है. जहां पर आईपीएल में धमाल मचाने वाले भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाजों में से एक अंगकृष रघुवंशी अंगूठे में चोट के चलते बाहर हो गए हैं. जिसके चलते 28 जून से शुरू हो चुके इंग्लैंड दौरे पर अब मुंबई की टीम से उनको बाहर होना पड़ा.

मुंबई की टीम अपने इंग्लैंड दौरे पर वहां की कई टीमों के खिलाफ पांच दो दिवसीय मैच और चार एकदिवसीय मैच खेने में व्यस्त है. जिसमे मुंबई की टीम नॉटिंघमशर, वॉर्सेस्टरशर और ग्लूस्टरशर सहित कई टीमों के खिलाफ खेलते नजर आएगी.

मुंबई की एमर्जिंग टीम :- सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीककुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटणकर, हृषिकेश गोरे, हर्षल जाधव.

ये भी पढ़ें :-