भारत और बांग्लादेश के बीच क्या खेली जाएगी सीरीज? BCB अध्यक्ष ने BCCI को लेकर दी अहम जानकारी, अगस्त के लिए प्रस्तावित है वनडे और टी20 मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच क्या खेली जाएगी सीरीज? BCB अध्यक्ष ने BCCI को लेकर दी अहम जानकारी, अगस्त के लिए प्रस्तावित है वनडे और टी20 मैच
तस्कीन अहमद से बात करते केएल राहुल

Story Highlights:

बीसीबी अध्यक्ष ने भारत- बांग्लादेश सीरीज पर अपडेट दी है

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज होना मुश्किल लग रहा है

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा कि बीसीसीआई भारत सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है. यह फैसला बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के बारे में है. बांग्लादेश को 17 अगस्त से भारत की मेजबानी करनी है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. लेकिन मौजूदा राजनीतिक स्थिति के कारण यह सीरीज होना मुश्किल लग रहा है. वर्तमान में तीन वनडे यानी की 17,20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद टी20 सीरीज का आयोजन होगा जिसके मैच 26, 29 और 31 अगस्त को होंगे.

बता दें कि, एक और बड़े कदम में बीसीबी ने पूर्व आईसीसी अंपायर साइमन टॉफेल को तीन साल के लिए अंपायरों की शिक्षा के लिए नियुक्त किया है. अमीनुल ने कहा, "हमने साइमन के साथ समझौता लगभग तय कर लिया है. वह अपनी टीम के साथ हमारे अंपायरों को ट्रेनिंग देंगे."

बीसीबी ने यह भी बताया कि वे जल्द ही महिला क्रिकेट टीम के लिए एक महिला चयनकर्ता को शामिल करेंगे. अभी सज्जाद अहमद अकेले महिला टीम के चयनकर्ता हैं. अमीनुल ने कहा, "हम राष्ट्रीय महिला टीम के लिए जल्द ही महिला चयनकर्ता लाएंगे." साथ ही, पुरुष टीम के चयन पैनल में भी एक और चयनकर्ता जोड़ा जाएगा. अभी गाजी अशरफ और अब्दुर रज्जाक दो सदस्यों वाला चयन पैनल है. अमीनुल ने कहा, "दो चयनकर्ताओं के लिए सबकुछ कवर करना मुश्किल है, इसलिए हम एक और चयनकर्ता जोड़ेंगे."

बीसीबी ने यह भी बताया कि अगला बांग्लादेश प्रीमियर लीग दिसंबर-जनवरी में होगा. बोर्ड ने बीपीएल के लिए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को शामिल करने का फैसला किया है. वे कुछ प्रमुख खेल इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. अगले एडिशन से बीपीएल का नया साइकिल शुरू होगा, और फ्रेंचाइज के साथ पांच साल का समझौता होगा.