श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम को 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ए से दूसरे वनडे मुकाबले में नौ विकेट से करारी शिकस्त मिली. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में बारिश की बाधा के बीच ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 25 ओवर में 160 का लक्ष्य मिला था. उसने मैकेंजी हार्वी (नाबाद 70) और कूपर कोनोली (नाबाद 50) के धमाकों से 16.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 45.5 ओवर में 246 रन बनाए थे. उसकी तरफ से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 94 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ए ने जैसे ही लक्ष्य का पीछा शुरू किया वैसे ही बारिश आ गई. तब मेहमान टीम का स्कोर 5.5 ओवर में बिना नुकसान के 48 रन था. जेक फ्रेजर मैक्गर्क और मैकेंजी ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. लंबे इंतजार के बाद रात साढ़े नौ बजे फिर से खेल शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत 25 ओवर में 160 का टारगेट मिला. मैक्गर्क 30 गेंद में सात चौकों व एक छक्के से 36 रन बनाने के बाद निशांत सिंधु की गेंद पर आउट हो गए.
हार्वी और कोनोली का तूफानी खेल
हार्वी और कोनोली ने मिलकर तूफानी खेल दिखाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की अटूट साझेदारी करते हए टीम को आसान जीत दिला दी. हार्वी ने 49 गेंद में 10 चौकों व दो छक्कों से नाबाद पारी खेली तो कोनोली 31 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 50 रन बनाकर नाबाद रहे. इंडिया ए की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई जैसे इंटरनेशनल बॉलर्स ने बॉलिंग की लेकिन इनकी काफी पिटाई हुई. राणा हालांकि तीन ओवर में 16 रन के साथ सबसे इकॉनॉमिकल रहे.
इंडिया ए के कौनसे बॉलर दूसरे वनडे में नाकाम रहे
इससे पहले भारत की बैटिंग नाकाम रही. अभिषेक शर्मा (0), प्रभसिमरन सिंह (1), श्रेयस (8), निशांत सिंधु (1), सूर्यांश शेडगे (10) सस्ते में निपट गए. लेकिन तिलक ने पहले रियान पराग (58) के साथ मिलकर पारी को संभाला. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 246 के स्कोर तक पहुंचाया.