IND vs AUS: टीम इंडिया की सेमीफाइनल की रेस, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होगा करो या मरो का मैच, जानें कब और कैसे देखें मुकाबले की Live Streaming

IND vs AUS: टीम इंडिया की सेमीफाइनल की रेस, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होगा करो या मरो का मैच, जानें कब और कैसे देखें मुकाबले की Live Streaming
भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ग्रुप ए का मुकाबला

भारत को सेमीफाइनल के लिए बड़ी जीत की जरूरत

भारतीय टीम वुमेंस टी20 वर्ल्‍ड कप में रविवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में चोटों से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर बड़े अंतर से जीत दर्ज करके अपना नेट रनरेट बेहतर करने पर भी होगी. श्रीलंका पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करके भारत ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावा ठोका.  दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में छह अंक है और उसका नेट रनरेट प्लस 2.786 है. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्‍की कर ली है, जबकि बाकी स्थान के लिये भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दौड़ में है.


अगर दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में दोनों छह बार एक दूसरे से टकराई है, जहां भारतीय टीम सिर्फ दो बार ही जीत दर्ज कर पाई.

India vs Australia के बीच कब खेला जाएगा टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच? 
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मुकाबला 13 अक्‍टूबर रविवार को खेला जाएगा. 

India vs Australia के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच कहां खेला जाएगा? 
भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच  टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

India vs Australia के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? 
भारत-ऑस्‍ट्रेलियाके बीच टी20 वर्ल्‍ड कप मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्‍टार एप पर देख सकते हैं.  

टीम इंडिया का स्‍क्‍वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.

ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान ), डार्सी ब्राउन, एश गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड, टायला व्लाएमिंग, जॉर्जिया वेयरहैम.