पाकिस्तान में जहां अगले साल 2023 में एशिया कप खेला जाना है तो इसके कुछ समय बाद भारत में भी अगले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. अब इन दोनों टूर्नामेंट को लेकर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) बोर्ड आमने-सामने आ गए हैं. इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर को बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस बयान से हुई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार की अनुमति के बिना टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इस बयान के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी कड़ा रुख अपना लिया है और उसके अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बार फिर साफ शब्दों में कहा है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आती है तो फिर पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी.
हम भी नहीं जाएंगे भारत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने उर्दू न्यूज़ से बातचीत में कहा, "यदि वे एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आते हैं तो वे अगले साल हमारे बिना वर्ल्ड कप खेलेंगे. हम इस बारे में आक्रामक रुख रखेंगे. पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है तो इसे कौन देखेगा? भारत के पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड या एशियाई क्रिकेट परिषद से कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन जब भी मौका मिलेगा हम ऐसा जरूर करेंगे. हमारा रुख दो टूक है और अगर भारत आता है तो हम भी खेलने जाएंगे.
हम दो बार भारत को हरा चुके हैं
राजा ने आगे कहा, "हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की इकोनॉमी को सुधारने की जरूरत है और यह तभी संभव है जब हम अच्छा खेलें. पिछले साल वर्ल्ड कप में हमने टीम इंडिया को हराया. हमने एशिया कप में भी भारत को हराया. पाकिस्तान की टीम ने बिलियन डॉलर इकोनॉमी टीम को दो बार हराया है."