India vs Pakistan Women’s T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का पाकिस्‍तान के खिलाफ करो या मरो का मैच, जानिए कब और कैसे देखें Live Streaming

India vs Pakistan Women’s T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का पाकिस्‍तान के खिलाफ करो या मरो का मैच, जानिए कब और कैसे देखें Live Streaming
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद निराश हरमनप्रीत

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच

टीम इंडिया की नजर जीत की पटरी पर लौटने पर

भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अपने अभियान का विजयी आगाज नहीं कर पाई. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों 58 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार ने टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना को भी खतरे में डाल दिया.

ऐसे में भारतीय टीम के लिए ग्रुप ए के अपने बाकी बचे तीनों मैच को जीतना जरूरी हो गया है. अगर टीम इंडिया अपना अगला मैच भी गंवा देती है तो वो इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी. ऐसे में सेमीफाइनल की उम्‍मीदों को बचाए रचने के लिए उसे पाकिस्‍तान के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

भारत- पाकिस्‍तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम का पाकिस्‍तान के खिलाफ दबदबा है. दोनों के बीच अभी तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान केवल तीन बार ही जीत सका है.  

India vs Pakistan के बीच कब खेला जाएगा टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच? 
भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मुकाबला छह अक्‍टूबर रविवार को खेला जाएगा. 

India vs Pakistan के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच कहां खेला जाएगा? 
भारत-पाकिस्‍तान के बीच  टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

India vs Pakistan के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? 
भारत-पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्‍टार एप पर देख सकते हैं.  

टीम इंडिया का स्‍क्‍वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.