भारतीय टीम 2024-2032 के अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) चक्र में दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकती है. इसमें प्रत्येक सीरीज में टेस्ट मैचों की संख्या मौजूदा चार से बढ़कर पांच हो गयी है. ‘द ऐज’ की खबर के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ‘हाल ही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों को इसके बारे में सूचित किया कि उसने अगले एफटीपी में भारत और इंग्लैंड से दो पूर्ण टेस्ट दौरे हासिल किए हैं जिसमें भारत के दौरों को चार से बढ़ाकर पांच मैचों की सीरीज कर दिया गया है.’
ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो टेस्ट दौरों में भारत ने जीत दर्ज की जिसमें प्रत्येक सीरीज में चार मैच थे और ये दो जीत उसके इतिहास में दर्ज हो गईं. मौजूदा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) एफटीपी 2018 से 2023 तक है जो पुरुषों के 50 ओवर आईसीसी विश्व कप के साथ समाप्त होगी जो अगले साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. पूर्ण एफटीपी के आधिकारिक रूप से इस महीने के अंत में घोषित होने की संभावना है जो बर्मिंघम में 25 और 26 जुलाई को आईसीसी की सालाना बैठक के करीब होगा.
भारत से सीरीज से हुई मोटी कमाई
हाल के सालों में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिये भारत के खिलाफ सीरीज आकर्षण रहती है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में पिछली चार मैचों की सीरीज ने वित्तीय रूप से जूझ रहे सीए को काफी राहत दी थी जिसमें उसे 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व मिला था. ‘द ऐज’ ने लिखा है, बिना इंग्लैंड या भारत के दौरे के सीजन में दर्शक कम रहते हैं और टीवी पर भी दर्शक नहीं मिलते हैं. इस वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इंटरनेशनल शेड्यूल पर काम किया है.
भारत ने जीती थी पिछली सीरीज
भारत के पिछले दौरे के वक्त क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई को शुक्रिया कहा था. भारतीय टीम ने कोरोना के बीच यह दौरा किया था. इसमें टीम इंडिया ने पहला टेस्ट हारने के बाद गजब की वापसी की थी और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी. यह सीरीज भारत ने कई मुख्य खिलाड़ियों के नहीं होने के बाद भी जीत ली थी. यह ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज रही.