गुनालन कमलिनी और वैष्णवी शर्मा को मंगलवार को पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिली है. ये दोनों खिलाड़ी अब घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज में खेलेंगी. सीरीज 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी. पहले दो मैच विशाखापट्टनम में होंगे और आखिरी तीन मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे.
मांधना हैं उप कप्तान
बाकी टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. हरमनप्रीत कौर कप्तान हैं और स्मृति मांधना उप-कप्तान. शेफाली वर्मा भी टीम में हैं. शेफाली को विश्व कप के सेमीफाइनल से ठीक पहले प्रतिका रावल की चोट की वजह से टीम में मौका मिला था. ये पांच मैचों की सीरीज डब्ल्यूपीएल 2026 शुरू होने से ठीक पहले होगी. डब्ल्यूपीएल अगले साल 9 जनवरी से नवी मुंबई में शुरू हो रहा है.
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर में होने वाली वनडे-टी20 सीरीज टल गई थी, उसके तुरत बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका के साथ ये सीरीज फाइनल कर दी. आखिरी बार भारत और श्रीलंका अक्टूबर 2024 के विश्व कप में टी-20 मैच खेल चुके हैं.
भारतीय टीम इस प्रकार है:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा.

