भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 का आगाज टेस्ट क्रिकेट के साथ किया था और अंत भी इसी फॉर्मेट में हुआ. लेकिन जहां गुजरते हुए साल का पहला मैच जीता था लेकिन आखिरी में हार का मुंह देखना पड़ा. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 मिलाजुला रहा. इन 12 महीनों में टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की तूती बोली और वह वर्ल्ड चैंपियन बना. लेकिन वनडे और टेस्ट में उसे निराशा का सामना करना पड़ा. 45 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब भारत को एक कैलेंडर ईयर में वनडे में एक भी जीत नहीं मिली. साथ ही 27 साल बाद श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज में हार मिली. टेस्ट फॉर्मेट में भी आखिरी तीन महीनों के खेल ने सब कुछ खराब कर दिया. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाती हुई लग रही थी लेकिन न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाई और सारा गणित मिट्टी में मिल गया.
भारत ने साल 2024 में कुल 44 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें से 30 में ही जीत मिली. 12 में हार मिली तो एक मैच ड्रॉ रहा और दो टाई हो गए. भारत ने तीन वनडे इस साल खेले और इनमें से दो गंवाए और एक टाई हो गया. वहीं टेस्ट में 15 मैच साल 2024 में खेले. इनमें से आठ जीते. छह हारे और एक ड्रॉ रहा. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ साल शुरू किया था. अब मेलबर्न गंवाकर 2024 को अलविदा कहा. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत को घर पर न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया था. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में एक टेस्ट में हार मिली थी.
टीम इंडिया का साल 2024 में T20I रिकॉर्ड
भारतीय टीम के लिए साल 2024 में टी20 फॉर्मेट सबसे कारगर रहा. इसमें उसने कुल 26 मैच खेले जिनमें से 22 जीते, दो हारे और एक टाई रहा. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से उसने इस फॉर्मेट की शुरुआत की. जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर न केवल आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया बल्कि 17 साल बाद फिर से टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बना. इसके बाद भारत ने जिम्बाब्वे, श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज जीती, घर पर बांग्लादेश को हराया तो साउथ अफ्रीका जाकर भी टी20 सीरीज अपने नाम की. भारत को जिन दो मैचों में हार मिली वे जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के सामने रही.