टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, खेले 2 वर्ल्ड कप, गुजरात टाइटंस के लगातार दूसरे आईपीएल फाइनल में जाने का था हीरो

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, खेले 2 वर्ल्ड कप, गुजरात टाइटंस के लगातार दूसरे आईपीएल फाइनल में जाने का था हीरो
mohit sharma

Story Highlights:

मोहित शर्मा ने 2023 आईपीएल सीजन में गुजरात को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया था.

मोहित शर्मा ने आईपीएल में तीन टीमों के साथ कुल पांच फाइनल खेले.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने सभी तरह का क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में छोड़ने का ऐलान 3 दिसंबर को किया. मोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. मोहित ने भारत के लिए 26 वनडे और आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें कुल 37 विकेट लिए. उन्होंने अगस्त 2013 में जिम्बाब्वे के सामने वनडे और मार्च 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. उनका आखिरी वनडे अक्टूबर 2015 और टी20 भी उसी महीने में साउथ अफ्रीका के सामने था.

मोहित ने भारत के लिए 2014 वर्ल्ड टी20 और 2015 वनडे वर्ल्ड कप खेला था. वहीं तीन अलग-अलग टीमों के साथ पांच आईपीएल फाइनल खेले. इनमें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2013, 2015 व 2019, दिल्ली कैपिटल्स के साथ 2020 और गुजरात टाइटंस के साथ 2023 का सीजन शामिल है. इन तीन टीमों के अलावा वे पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रहे. 2016 से 2018 तक वे इस टीम में शामिल रहे. मोहित ने आईपीएल में 120 मैच खेले और 134 विकेट निकाले. 10 रन पर पांच विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा.

मोहित ने CSK के लिए खेलते हुए टीम इंडिया में बनाई जगह

 

मोहित 2013 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स के अहम गेंदबाज रहे. उन्होंने 2013 में 15 पारियों में 20 विकेट लिए. अगले सीजन 14 मैच में 23 विकेट लिए और पर्पल कैप जीती. इसी प्रदर्शन के दम पर वह भारत की टी20 टीम का हिस्सा बने. 2014 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन मैच खेले और दो विकेट लिए. फिर अगले साल ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे. इस टूर्नामेंट में उन्हें सभी आठ मैच खेलने को मिले जिनमें 13 विकेट निकाले.

मोहित ने आईपीएल 2023 में गुजरात के लिए कमाल किया और 14 पारियों में 9.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 27 विकेट निकाले. इस खेल के दम पर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम लगातार दूसरे फाइनल में पहुंची. हालांकि खिताबी मुकाबले में मोहित चेन्नई के सामने आखिरी दो गेंद में 10 रन नहीं बचा सके.