5 बोल्‍ड और एक कैच, इंग्‍लैंड में भारतीय मूल के गेंदबाज का कमाल, एक ही मैच में लगातार दो ओवर में दो हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

5 बोल्‍ड और एक कैच, इंग्‍लैंड में भारतीय मूल के गेंदबाज का कमाल, एक ही मैच में लगातार दो ओवर में दो हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
किशोर कुमार साधक

Story Highlights:

किशोर कुमार साधक ने एक मैच में लगातार दो ओवर में दो हैट्रिक की.

किशोर ने मैच में 21 रन पर छह विकेट लिए.

भारतीय मूल के स्पिनर किशोर कुमार साधक ने एक ही मैच में लगातार दो ओवर में दो हैट्रिक लेकर कोहराम मचा दिया है. पूरी दुनिया में किशोर की चर्चा हो गई है. सालों बाद क्रिकेट इतिहास में ऐसा नजारा दिखा है. इंग्‍लैंड में केसग्रेव के खिलाफ काउंटीज चैंपियनशिप डिवीज़न सिक्स के मैच में इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए किशोर ने 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए. उन्‍होंने पांच बल्‍लेबाजों को बोल्‍ड किया, जबकि एक बल्‍लेबाज को कैच आउट कराया.

मैच के बाद मुझे ढेर सारे फोन कॉल्स आए. हम एक रेस्टोरेंट गए और ड्रिंक्स और खाने का आनंद लिया. हमने वहां लगभग ढाई घंटे बिताए. यह एक बहुत ही शानदार पल था.

उन्‍होंने आगे कहा- 

जब मैंने देखा कि वह खिलाड़ी आउट हो गया है, तो मैं मानो आसमान में उड़ रहा था. यह अद्भुत था.

किशोर ने फिर इंटरव्यू में स्वीकार किया कि उन्हें अभी भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखने का यकीन नहीं है. उन्‍होंने कहा- 

और भी कई खिलाड़ी हैं जो वाकई अच्छा खेलते हैं. इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं टीम में पहले स्थान पर हूं, लेकिन मैं प्राथमिकता में रहूंगा.

इससे पहले भी एक मैच में दो हैट्रिक लेने का कमाल हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2017 में न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड मैच में दो हैट्रिक ली थीं. इंग्लैंड में ऐसा 113 साल पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यूज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ही मैच में दो हैट्रिक ली थीं, लेकिन उन दोनों ही मौकों पर दो हैट्रिक दो पारियों में लिए गए थे.